Unnao News: सफीपुर-चौधरीखेड़ा मार्ग पर मुंडा गांव के पास ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
{“_id”:”66e04db6554a62c8fb017c79″,”slug”:”unnao-customer-service-center-operator-robbed-of-rs-3-35-lakh-at-gunpoint-2024-09-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Unnao: तमंचा लगा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 3.35 लाख लूटे, बैंक से घर जाते समय हुई घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना की जानकारी देता पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला
सफीपुर-चौधरीखेड़ा मार्ग पर मुंडा गांव के पास एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाश 3.35 लाख रुपये लूट ले गए। पीड़ित के अनुसार, उसने विरोध किया तो नकाबपोश लुटेरों ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। आईजी-एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से जानकारी ली। आईजी ने घटना के जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।
आसीवन थानाक्षेत्र के गांव टिकराकुमेदान निवासी छेदनू प्रसाद कुरसठ कस्बे में जनसेवा केंद्र चलाता है। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक का भी काम करता है। सोमवार को वह बैंक खाते से रुपये निकालने सफीपुर ब्रांच गया था। अलग-अलग दो खातों से उसने 3.35 लाख रुपये निकाले और 5:15 बजे बाइक से घर के लिए निकला। छेदनू प्रसाद के मुताबिक, सफीपुर-चौधरीखेड़ा मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थाना के मुंडा गांव के पास शारदा नहर पर पहले से बाइक की लाइट बंद करके लुटेरे खड़े थे। उन्हें आता देख लुटेरों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी।
{"_id":"674532c1717d79fe84078177","slug":"donald-trump-said-to-impose-tariffs-on-imports-from-canada-mexico-china-for-illigal-immigrants-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: ट्रंप ने बढ़ाई कनाडा-चीन की परेशानी, इस बात से नाराज होकर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का किया एलान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} डोनाल्ड...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio