Bhadrapada Purnima 2024: भाद्रपद पूर्णिमा को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, कहते साल की समस्त पूर्णिमा पर देव पूजन (Dev puja) किया जाता है लेकिन भाद्रपद की पूर्णिमा पितरों को भी समर्पित हैं क्योंकि भाद्रपद माह (Bhadrapada month) की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष (Pitra paksha) की शुरुआत होती है.
इसका समापन सर्व पितृ अमावस्या पर होता है. भादों की पूर्णिमा पर सत्यनारायण (Satyanarayan) भगवान और चंद्रमा, मां लक्ष्मी (Laxmi ji) की उपासना से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती वहीं पितरों का श्राद्ध कर्म करने पर मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से लाभ मिलता है. जानें भाद्रपद पूर्णिमा 2024 में कब मनाई जाएगी.
भाद्रपद पूर्णिमा 2024 में कब ? (Bhadrapada Purnima 2024 Date)
भाद्रपद पूर्णिमा 17-18 सितंबर दो दिन रहेगी. 18 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो जाएंगे. इसी दिन पहला श्राद्ध किया जाएगा. पूर्णिमा पर जो लोग सत्यनारायण कथा, लक्ष्मी पूजन और चंद्रमा की पूजा करते हैं वह 17 सितंबर को व्रत करें. वहीं पूर्णिमा का स्नान-दान 18 सितंबर को उदयातिथि पर करें.
भाद्रपद पूर्णिमा तिथि (Bhadrapada Purnima 2024 Tithi)
भाद्रपद पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 17 सितंबर 2024, सुबह 11.44 से होगी और इसका समापन 18 सितंबर 2024 को सुबह 08.04 पर होगा.
भाद्रपद पूर्णिमा पर स्नान-दान मुहूर्त (Bhadrapada Purnima 2024 Time)
- स्नान-दान मुहूर्त – सुबह 04.33 – सुबह 05.20 (18 सितंबर)
- सत्यनारायण भगवान की पूजा – सुबह 09.11 – दोपहर 01.37
- चंद्रोदय समय – शाम 06.03
- लक्ष्मी जी पूजा – रात 11.52 – प्रात: 12.39, 18 सितंबर
भाद्रपद पर शुभ संयोग (Bhadrapada Purnima 2024 shubh yoga)
भादों की पूर्णिमा पर 17 सितंबर को रवि योग सुबह 06.07 से दोपहर 01:53 तक रहेगा. वहीं इसी दिन धृति योग भी सुबह 07.48 तक रहेगा.
भाद्रपद पूर्णिमा पर क्या करें (Bhadrapada Purnima Upay)
मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन पीपल में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन पीपल की पूजा और परिक्रमा करने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. भादों की पूर्णिमा पर ऋषियों के नाम से दान पुण्य भी करें. क्योंकि इस दिन ऋषियों का श्राद्ध किया जाता है. इससे परिवार में खुशहाली आती है.
Shardiya Navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू ? जानें डेट, घटस्थापना मुहूर्त, तिथियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.