रेलवे पुल पर रील बनाना दंपती और उनके मासूम बच्चे की मौत का सबब बन गया। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
{“_id”:”66e13cf999463a55f0068e48″,”slug”:”husband-wife-and-son-died-after-being-hit-by-train-while-making-a-reel-in-lakhimpur-kheri-2024-09-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दर्दनाक हादसा: दो साल के बेटे को लेकर रील बना रहे थे दंपती, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद रेलवे लाइन के किनारे जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। लखीमपुर-सीतापुर रेलखंड पर गांव उमरिया बड़ी नहर के रेलवे पुल पर ट्रेन से कटकर पति- पत्नी और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी रेलवे पुल के पास मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई, जिससे तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर की चपेट में आकर बड़ी नहर पर रेलवे पुल के पास मोहम्मद अहमद (30) निवासी शेख टोला, लहरपुर जिला सीतापुर, उनकी पत्नी नाजनीन (24) और उनके दो वर्षीय पुत्र आरकम की मौत हो गई।
{"_id":"67453e133154339d060b0032","slug":"blast-in-chandigarh-sector-26-police-investigation-2024-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Blast in Chandigarh: सेक्टर 26 के क्लब के पास देर रात हुए धमाके, पूरे इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio