मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जल पुरुष राजेंद्र सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जल पुरुष राजेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि संवेदनहीन सरकार है, इसलिए आगरा में पानी की समस्या बरकरार है। यहां के नेता नेताओं में संवेदनशीलता आ जाए तो वह आगरा में जल संरक्षण के लिए कार्य करें। ताकि बरसात का पानी यूं ही बर्बाद नहीं होगा। उन्होंने उटंगन जैसी बरसाती नदियों के पानी को सहेजने को आवश्यक बताया।
जल संरक्षण के लिए पिछले 50 वर्षों से काम कर रही संस्था तरुण भारत संघ के 50 साल पूरे होने की खुशी में मंगलवार को जल पुरुष जागरुकता यात्रा लेकर आगरा पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिन शहरों में जल संकट है। वहां के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए हमने अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में आगरा पहुंचे हैं।