सम्मानित करते यूपी सरकार के मंत्री ए के शर्मा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पीएम स्वनिधि योजना के तहत पटरी दुकानदारों को ऋण वितरित करने में अच्छा प्रदर्शन करने पर लखनऊ नगर निगम समेत 25 शहरी निकायों और 15 बैंकिंग संस्थानों को प्रेज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्थानीय निकाय निदेशालय में बुधवार को हुए कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने निकायों और बैंकों के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया।
शर्मा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स व छोटे उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुई है। जब पूरी दुनिया कोरोना के कहर का सामना कर रही थी और हमारे देश में छोटे-छोटे रोजगार करने वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी तब पीएम ने इस योजना की शुरुआत की थी। इससे पटरी दुकानदारों का रोजगार शुरू हो पाया। निदेशक सूडा डॉ़ अनिल कुमार ने कहा कि योजना में प्रदेश ने देश में सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कार्यक्रम में नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, स्थानीय निकाय निदेशक अनुज झा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
राष्ट्रीय स्तर पर ऋण वितरण में : मेगा ऐंड मिलियन सिटीज श्रेणी में लखनऊ नगर निगम, मेजर सिटीज श्रेणी में गोरखपुर नगर निगम, बरेली नगर निगम, झांसी नगर निगम, मुरादाबाद नगर निगम व टाउन एरिया श्रेणी में आजमगढ़ की बिलारियागंज नगर पंचायत व कुशीनगर की हाटा नगर पंचायत।
राज्य स्तर पर ऋण वितरण में : मेगा एंड मिलियन प्लस सिटीज श्रेणी में लखनऊ व गाजियाबाद नगर निगम, मेजर सिटीज श्रेणी में गोरखपुर नगर निगम, बरेली नगर निगम व झांसी नगर निगम, टाउन श्रेणी में बाराबंकी की नवाबगंज नगर पालिका परिषद, आजमगढ़ की बिलारियागंज नगर पंचायत, कुशीनगर की हाटा नगर पंचायत व पडरौना नगर पालिका परिषद, हापुड़ की पिलखुआं नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर की कथौली नगर पालिका परिषद, प्रतापगढ़ की बेला प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद, बलरामपुर की बलरामपुर नगर पालिका परिषद, सोनभद्र की अनपरा नगर पंचायत और कौशांबी की भरवारी नगर पालिका परिषद।
स्वनिधि से समृद्धि के लिए : मेगा एंड मिलियन प्लस सिटीज श्रेणी में वाराणसी नगर निगम, मेजर सिटीज श्रेणी में झांसी नगर निगम, शाहजहांपुर नगर निगम, टाउन श्रेणी में कौशांबी की सराय अकील व करारी नगर पंचायत, हाथरस की सिकंदराराऊ नगर पालिका परिषद।
बेस्ट पफॉरमिंग लीडिंग इंस्टीट्यूशंस श्रेणी : एसबीआई व पीएनबी को पहला, बैंक ऑफ बड़ौदा को दूसरा पुरस्कार दिया गया। अन्य बैंकों की विभिन्न शाखाओं को भी पुरस्कृत किया गया।