Amroha private school controversy
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमरोहा के हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में छात्र के नॉनवेज लाने पर नाम काटने के प्रकरण में आखिरकार विराम लग गया है। मंगलवार रात पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद स्कूल प्रबंधन और छात्र के परिजनों में समझौता हो गया। वहीं दूसरी ओर स्कूल के प्रबंधक भाजपा में शामिल हो गए। चर्चा है कि प्रबंधक के भाजपा में शामिल होने के बाद ही एकाएक मामले में पटाक्षेप हो गया।
हिल्टन स्कूल में नॉनवेज प्रकरण लगातार तूल पकड़ रहा था। मंगलवार रात डीआईओएस कार्यालय में पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन और छात्र के परिजनों को बातचीत के लिए बुलाया था। देर रात तक दोनों के बीच वार्ता हुई। इसमें छात्र की मां ने कुछ शर्तें रखीं। इनमें उनके तीनों बच्चों की फीस माफ करना और बच्चों को दूसरे स्कूल में दाखिला करना शामिल था। जिन्हें मान लिया गया।
डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। छात्र के परिजनों की मांग प्रबंधन ने मान ली है। प्रबंधन की ओर से इस प्रकरण को लेकर खेद जताया गया। छात्र के परिजनों की ओर से कहा गया कि प्रशासन की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं और कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
उधर, मंगलवार रात को ही स्कूल प्रबंधक अनुराग सैनी भाजपा में शामिल हो गए हैं। रात को ही वो भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी और अन्य पदाधिकारी उनके आवास पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सदस्यता ली। जिसके फोटो भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।