बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बड़ागांव में निर्माणाधीन मकान की छत पर पड़ा बिजली का तार हटाते समय पिता-पुत्र को करंट लग गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
{“_id”:”66e2884364e571535e07c5e8″,”slug”:”father-and-son-died-due-to-electric-shock-in-bareilly-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, छत पर पड़ा बिजली का तार हटाते वक्त हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिता-पुत्र के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार को करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा निर्माणाधीन मकान की छत पर पड़ी बिजली केबल को हटाते वक्त दोपहर 12 बजे हुआ। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
बड़ागांव निवासी राजपाल (48) गुलड़िया स्टैंड के पास जूस का ठेला लगाते थे। उनका बेटा सोमपाल उर्फ बबलू (22) भी काम में सहयोग करता था। राजपाल के मकान का निर्माण चल रहा है। उनके मकान की छत से कुछ घरेलू बिजली लाइन गुजर रही हैं। दोपहर 12 बजे पिता-पुत्र निर्माणाधीन मकान की छत पर बिजली केबल को हटा रहे थे। इसी दौरान राजपाल करंट की चपेट में आ गए।
बेटे सोमपाल ने उनको बचाने की कोशिश की तो दोनों झुलस गए। परिवार और गांव के लोग उनको आनन-फानन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। राजपाल की छोटी बेटी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव का माहौल भी गमजदा हो गया है।
{"_id":"6744c7ef42ef1dbbd3021053","slug":"donald-trump-2020-election-interference-case-updates-justice-department-moves-federal-court-to-dismiss-matter-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप का मामला खत्म होगा? न्याय विभाग ने अदालत में दी ये दलील","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio