दुद्धी/सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने गुरुवार की दोपहर ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा एडीओ पंचायत कार्यालय पहुँचकर कई फाइलों का जांच किया। जिसमें कई फाइलों में ग्राम पंचायत प्रधान का हस्ताक्षर है लेकिन संबंधित गांव के सचिवों का हस्ताक्षर नही पाया। जिस पर उन्होंने कहा की जब यह फ़ाइल योजना तैयार है तो इस पर हस्ताक्षर व मोहर क्यों नही है, इस पर उन्होंने कड़ा निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना के सभी फ़ाइल को दुरुस्त करें।
पत्रकारों द्वारा कतिपय गांव में सफाई कर्मियों द्वारा मजदूर रखकर सफाई कार्य कराए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। श्री गंगवार ने कहा कि उन कर्मचारियों का लोकेशन मंगाकर कार्रवाई की जाने की बात कही है। ब्लॉक परिसर में स्थित स्वयं सहायता समूह कार्यालय पहुँचे तो 6 कर्मचारियों में कोई उपस्थित नही पाया गया। जिस पर उन्होंने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। तथा ब्लॉक परिसर में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु बीडीओ रामविशाल चौरसिया को निर्देशित किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी शेष नाथ चौहान मौजूद रहें।