Social Media And Kid’s: ऑस्ट्रेलिया की सरकार बच्चों (kids)को सोशल मीडिया (social media)से दूर रखने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने के बारे में सोच रही है. ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया (kids on social media)का इस्तेमाल करने के लिए बच्चों की उम्र 14 से 16 साल तक तय करने के बारे में सोचा जा रहा है. देखा जाए तो आजकल लगभग सभी मां बाप बच्चों की मोबाइल की लत से परेशान हो चुके हैं.
बच्चे मोबाइल के इतने लती हो गए हैं कि इसे देखे बिना कुछ बच्चे खाना तक नहीं खाते हैं. मोबाइल से चिपके रहने के कारण बच्चे ना तो पढ़ाई पर फोकस कर पा रहे हैं औऱ ना ही फिजिकल एक्टिविटी कर पा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि बच्चों को मोबाइल खासकर सोशल मीडिया से दूर करने के लिए आप क्या कदम उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल
बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखने के तरीके
बच्चे को मोबाइल से दूर रखने के लिए मां बाप को अपनी तरफ से कुछ खास कदम उठाने चाहिए. मां बाप को कोशिश करनी चाहिए कि वो बच्चे के हाथ में मोबाइल ना दें. अगर जरूरी है तो उसके साथ मोबाइल देखें और उसके बाद मोबाइल रख दें. बच्चे को मोबाइल देखने से रोकने के लिए मां बाप को खुद भी मोबाइल से दूर रहना होगा.
बच्चा अगर सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिता रहा है तो उसे इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताएं. बच्चे को पढ़ने के घंटे निर्धारित कर दें और इसके साथ साथ मोबाइल देखने यानी स्क्रीन लिमिट का भी वक्त तय कर दें.
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job
बच्चे को सोशल मीडिया पर करें ट्रैक
बच्चे को सोशल मीडिया पर ट्रैक करते रहें. बच्चे के मोबाइल में पैरेंटल सेटिंग ऐप डालें और इससे पता करें कि आपका बच्चा सोशल मीडिया पर क्या देख और सुन रहा है. बच्चा किन किन लोगो को फॉलो कर रहा है, किस तरह के वीडियो देख रहा है, इसका पता लगाते रहें. बच्चा अगर फेसबुक पर है तो उसकी पोस्ट और उसके फ्रेंड्स पर नजर रखें. बच्चे को मोबाइल से दूर करने के लिए उसे फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए उत्साहित करें. आउटडोर गेम्स के लिए बाहर भेजें. आस पास के दोस्तों के साथ उसके खेलने का वक्त तय करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Anemia In Women’s: भात में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )