उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग यह धारणा बनाने में जुटे थे कि अवाम की भलाई पड़ोसी के साथ है। मगर, लोकसभा चुनाव में अवाम ने 58 फीसदी से ज्यादा मतदान कर नैरेटिव को नकार दिया है और भारत के लोकतंत्र में पूरी आस्था जताई है।
{“_id”:”66e36bee57842fa273015528″,”slug”:”jammu-and-kashmir-lg-sinha-told-amar-ujala-kashmiris-have-understood-our-future-is-with-india-2024-09-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Srinagar : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सिन्हा ने अमर उजाला से कहा- कश्मीरी समझ गए, हमारा भविष्य भारत के साथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
– फोटो : वीडियो ग्रैब
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि घाटी के लोगों को अपना भविष्य भारत के लोकतंत्र में नजर आ रहा है। कुछ लोग यह धारणा बनाने में जुटे थे कि अवाम की भलाई पड़ोसी के साथ है। मगर, लोकसभा चुनाव में अवाम ने 58 फीसदी से ज्यादा मतदान कर नैरेटिव को नकार दिया है और भारत के लोकतंत्र में पूरी आस्था जताई है।
उपराज्यपाल सिन्हा ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा िक स्थानीय नेता यह स्वीकार कर रहे हैं कि राज्य में पत्थरबाजी कम हुई है, यही हमारी बड़ी उपलब्धि है। सिन्हा ने कहा कि जम्मू से आतंकवाद भी जल्द ही नेस्तनाबूद होगा।
अनुच्छेद-370 हटा तो मिला हक
सिन्हा ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने के बाद राज्य में बड़ा बदलाव आया है। लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ओबीसी का आरक्षण दोगुना हो गया है। कश्मीरी पंडितों को न्याय मिला है। सड़क, रेल से लेकर एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। पर्यटन बढ़ने से रोजगार भी बढ़े हैं।
{"_id":"67454d31ddb08715a507700c","slug":"devendra-fadnavis-tells-reason-for-quick-delhi-visit-says-wedding-not-politics-maharashtra-cm-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Devendra Fadnavis: 'शादी में आया हूं, राजनीति के लिए नहीं', फडणवीस ने अचानक दिल्ली आने की खुद बताई वजह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio