दो दिन से अधिक हो गए, हाथरस में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जिले में 100 मकानों को नुकसान हुआ है। साथ ही 10 लोग और सात मवेशी घायल हुए हैं।
{“_id”:”66e33aa0c346c7f9e808b3c6″,”slug”:”walls-and-roofs-of-100-houses-collapsed-in-hathras-10-people-injured-2024-09-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बारिश का कहर: 100 मकानों की दीवारें-छत गिरीं, 10 लोग घायल, सात मवेशी मरे, जायजा लेतीं रहीं प्रशासन की टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिसावर में गिरी मकान की दीवार
– फोटो : संवाद
पिछले करीब 50 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में जबर्दस्त तबाही मचाई है। हाथरस जिले में 12 से ज्यादा जगहों पर पेड़ गिरने से सड़कों पर आवागमन ठप हो गया। 100 मकानों की दीवारें भरभराकर ढह गईं। इन घटनाओं में 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं सात मवेशी भी मर गए। कई लोग हादसे में बाल-बाल बच गए। खेतों में पानी भरने से फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
हाल-ए-सादाबाद
सादाबाद क्षेत्र के गांव समदपुर में अत्यधिक बारिश से मनवीर सिंह पुत्र सौदान सिंह के मकान की दीवार व टिनशेड धराशायी हो गए। मनवीर की पत्नी रेनू और बेटी नेहा मलबे में दबकर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सादाबाद सीएचसी पर लाया गया। गांव शिखरा में एक मकान गिरने से पूनम पत्नी प्रिंस घायल हो गईं। परिजन उपचार के लिए उन्हें आगरा ले गए। गांव नौगांव में कन्हैयालाल पुत्र हरी सिंह टिनशेड गिरने से घायल हो गए। सीएचसी से उन्हें हाथरस रेफर किया गया।
हाल-ए-सहपऊ
सहपऊ क्षेत्र के गांव चंदवारा में 30 फुट ऊंची एवं चार फुट चौड़ी कच्ची दीवार गिरने से मानवेंद्र की पांच भैंस और दो गायें मर गईं। गांव कुरसंडा में सुरेशचंद्र पुत्र हरफूल सिंह के मकान के कमरे और बरामदे की दीवार गिर गई। गांव कुरसंडा में ही रविशंकर पुत्र जगदीश का बारिश से मकान का कमरा गिर गया। गांव रसगवां में ऊदल सिंह पुत्र ठाकुरदास के कच्चे मकान की दीवार गिर गई। उनका चार कुंतल गेहूं, 35 मन भुस भीगकर खराब हो गया। चारपाई व अन्य सामान भी टूट गया। गांव कंजौली में सुनील पुत्र टीकाराम के पक्के मकान की दीवार गिर गई। गांव नगला भोलू मढ़ाभोज में बारिश से रमेश तिवारी के पशुवाड़े की दीवार व टिन शेड गिर गया। गांव नगला प्राण मढ़ाभोज में सुरेंद्र पुत्र मूलचंद्र के कमरे की छत गिर गई। नगला शेखा में रेवतीपाल पुत्र चरन सिंह का मकान और गांव खोंड़ा में संतोष के घर की दीवार गिर गई।
{"_id":"67454d31ddb08715a507700c","slug":"devendra-fadnavis-tells-reason-for-quick-delhi-visit-says-wedding-not-politics-maharashtra-cm-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Devendra Fadnavis: 'शादी में आया हूं, राजनीति के लिए नहीं', फडणवीस ने अचानक दिल्ली आने की खुद बताई वजह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio