लखीमपुर खीरी जनपद में बाढ़ का खतरा फिर मंडराने लगा है। लगातार हो रही बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पलिया भीरा मार्ग पर पानी बहने लगा है। शुक्रवार सुबह इस मार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण रोडवेज बस पलटने से बची।
{“_id”:”66e3d82cc92a777db90b9343″,”slug”:”roadways-bus-stuck-on-palia-bhira-road-amid-strong-water-flow-in-lakhimpur-kheri-2024-09-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”लखीमपुर खीरी में बाढ़ का खतरा: पलिया–भीरा मार्ग पर पानी का तेज बहाव, पलटने से बची रोडवेज बस, मची चीख-पुकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क किनारे गड्ढे में फंसी रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश और बैराज से शारदा नदी में छोड़ा गया पानी एक बार फिर पलिया–भीरा मार्ग पर पहुंच गया। शुक्रवार सुबह भीरा मार्ग पर रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में बहकर सड़क किनारे पहुंच गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आधी बस सड़क और आधी नीचे लटक गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं। आनन-फानन सभी यात्री नीचे उतरे। जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन रोक दिया है।
पहाड़ों पर और तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बनबसा बैराज से सुबह 10 बजे तक करीब दो लाख 58 हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में रिलीज किया जा चुका है। जिसके चलते पलिया-भीरा मार्ग पर पानी बहने लगा है। सड़क पर करीब डेढ़ फुट से अधिक पानी बह रहा है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे सवारियों को लेकर पलिया आ रही रोडवेज बस पानी से गुजरते समय अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, केवल सड़क के किनारे लटक गई थी।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio