{“_id”:”66e488445c729f6cb10247b4″,”slug”:”polytechnic-student-kidnapped-2024-09-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh : पालिटेक्निक छात्र अगवा… वीडियो में दिखा बंधा हुआ, मांगे एक लाख; पिता ने तीन बार में दिए 19 हजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंकित कुमार पीलीभीत की पालिटेक्निक में पढ़ रहा है। वह इन दिनों घर आया हुआ था। घर वालों से कहा कि उसकी तबीयत खराब है लिहाजा वह अकराबाद के बाजार से दवाई लेने जा रहा है। शाम को चार बजे वह बाइक लेकर निकला। जब देर शाम तक नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई।
छात्र अंकित कुमार – फोटो : परिजन
Trending Videos
विस्तार
13 सितंबर की शाम को अकराबाद के बाजार से दवाई लेने गया पालिटेक्निक का छात्र अगवा हो गया है। परिवार वालों को भी पता तब चला जब पिता के मोबाइल पर एक वीडियो पहुंचा जिसमें छात्र के हाथ-पांव बंधे हुए थे। छात्र को रिहा करने के नाम पर एक लाख की मांग भी की गई है। हालांकि पिता ने बेटे के मोबाइल पर तीन बार में 19000 रुपये आनलाइन भेज भी दिए हैं। घटना की जानकारी पाकर एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छात्र पीलीभीत की पालिटेक्निक में पढ़ रहा है।
Trending Videos
अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव केलनपुर निवासी राकेश कुमार पेशे से किसान हैं। उनका छोटा बेटा अट्ठारह साल का अंकित कुमार पीलीभीत की पालिटेक्निक में पढ़ रहा है। वह इन दिनों घर आया हुआ था। 13 सितंबर को घर वालों से कहा कि उसकी तबीयत खराब है लिहाजा वह अकराबाद के बाजार से दवाई लेने जा रहा है। शाम को चार बजे वह बाइक लेकर निकला। जब देर शाम तक नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। जब मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो फोन बंद जा रहा था। घर वाले उसकी तलाश में निकल गए।
अकराबाद के पास उसकी बाइक खड़ी मिल गई। लेकिन अंकित की कोई खबर नहीं मिली। रात को करीब नौ बजे राकेश कुमार के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें उनका बेटा अंकित कुमार एक कमरे में बंधा हुआ दिख रहा है। वीडियो के साथ ही एक लाख का मेसेज भी आया। मेसेज और वीडियो उनके बेटे के नंबर से ही आ रहे हैं। राकेश कुमार ने तीन बार में 19 हजार रुपये अपने बेटे के मोबाइल पर भेज भी दिए। सूचना पाकर पुलिस कप्तान संजीव सुमन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों से घटना की जानकारी ली।