{“_id”:”66e520bb783ee800200651f4″,”slug”:”union-minister-giriraj-said-words-shahi-and-peshwai-should-not-be-used-in-mahakumbh-2024-09-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले : महाकुंभ में शाही और पेशवाई शब्द का न हो इस्तेमाल, संतों की मांग जायज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 14 Sep 2024 11:05 AM IST
गिरिराज सिंह ने कहा कि साधु-संतों से अपील करूंगा कि अब मठ मंदिर छोड़ें और गांव-गांव जाकर लोगों में अलख जगाएं। अगर साधु-संत मठ मंदिर से नहीं निकलेंगे तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता सनातन धर्म को बचने नहीं देंगे। अखिलेश यादव आज से हिंदुओं को गाली नहीं दे रहे हैं।
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री। – फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
विस्तार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखाड़ा परिषद और साधु संतों की मांग को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में शाही और पेशवाई शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। संतों ने जो शाही और पेशवाई शब्द हटाने की मांग की है, यह 200 फीसदी सही है। गिरिराज ने यह बातें शुक्रवार शाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके घर पर कब्जा कर ले और जब आप शक्तिशाली होकर फिर से पर कब्जा प्राप्त करें तो उसके चिह्नों को मिटाएंगे या नहीं। मुगल और अंग्रेज आक्रांता थे। दोनों ने ही हमें लूटा,न केवल लूटा बल्कि लूट कर औरंगजेब रोड और बाबर रोड नाम भी रख दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू को गुलामी के सभी ऐसे पद चिह्नों को मिटा देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, ताकि तुष्टिकरण की राजनीति करते रहें।