मैनपुरी में संकुल शिक्षक की डेंगू से मौत हो गई। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया।
{“_id”:”66e57520f180fbfbea0c83bb”,”slug”:”health-department-team-conducted-camp-in-village-in-mainpuri-after-death-of-cluster-teacher-from-dengue-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: संकुल शिक्षक की डेंगू से मौत, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम; लोगों को बचाव के लिए किया जागरूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डेंगू
– फोटो : सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी कुचेला क्षेत्र के गांव औडेंय पड़रिया में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर लगाकर शिक्षक के परिजन और ग्रामीणों की जांच की गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।
औड़ेन्य पड़रिया निवासी संकुल शिक्षक अरविंद सिंह चौहान की शुक्रवार की रात मौत हो गई थी। परिजन ने बताया था कि वे डेंगू पॉजिटिव थे। स्वयं शिक्षक ने भी खंड शिक्षाधिकारी को भेजे मैसेज में कहा था कि उनकी प्लटलेट्स तेजी के साथ गिर रही हैं। वे जांच के लिए जा रहे हैं।
सीएचसी कुचेला से पहुंचे डॉ. विवेक यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव औड़ेन्य पड़रिया पहुंची। यहां परिजन से उनकी बीमारी के संबंध में जानकारी ली। । टीम ने गांव में 19 मरीजों की जांच की इनमें से अधिकतर मरीज सर्दी और जुकाम से पीड़ित थे।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio