सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
उन्नाव जिले में ट्रांसपोर्टर के घर शुक्रवार रात डकैती की घटना में सुस्ती और अपराध नियंत्रण में फेल होने पर एसपी ने बांगरमऊ कोतवाल को निलंबित कर दिया है। उधर, लूट की रकम बरामद करने के दौरान सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। बांगरमऊ कोतवाली के पंचूपुरवा गांव में शुक्रवार रात सात बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर प्रियांशु गुप्ता के घर में धावा बोला था।
उनकी पत्नी, तीन बच्चों और पड़ोसी युवक को बंधक बनाकर 21.50 लाख के जेवर-नकदी लूट ली थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद घेराबंदी कर 15 से 20 लोगों की भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ लिया था। पकड़े गए बदमाश अंशू पाल निवासी न्यू कटरा और अभिषेक निवासी पन्नीटोला कोतवाली बांगरमऊ को शनिवार को पुलिस लूटी गई रकम बरामद करने के लिए ले गई थी। तभी अंशू ने एक सिपाही की पिस्टल छीन ली। पुलिस टीम पर गोली चलाने की धमकी देते हुए दोनों ने भागने का प्रयास किया।
सीओ अरविंद चौरसिया के मुताबिक, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से ये दोनों बदमाश घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर इससे पहले वारदात के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। कोतवाली से करीब चार किलोमीटर की दूर घटना स्थल तक पहुंचने में देरी और कस्बे में गश्त न होने की वजह से तत्काल नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग भी शुरू नहीं हो पाई थी। इसी का नतीजा रहा कि पांच बदमाश भाग निकले थे। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी दीपक भूकर ने बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी राजकुमार को निलंबित कर दिया।