Kanpur News: जुलाई में फतेहगढ़ से ट्रांसफर होकर कानपुर के ट्रैफिक पुलिस लाइन में पंकज पाल को तैनाती मिली। 25 अप्रैल 2024 को शादी हुई है। 12 अगस्त 2024 से कांस्टेबल लापता हैं।
{“_id”:”66e5cf750f64ef9aa70f7e6c”,”slug”:”kanpur-traffic-constable-who-went-for-duty-has-been-missing-for-a-month-2024-09-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: ड्यूटी को निकला ट्रैफिक का सिपाही एक महीने से लापता, मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंकज पाल
– फोटो : अमर उजाला
ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही घर से ड्यूटी के लिए निकला और रास्ते से लापता हो गया। मामले की जानकारी पर सिपाही के झांसी निवासी चाचा ने पुलिस कमिश्नर से तलाश के लिए गुहार लगाई। सीपी के आदेश पर अब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है। जालौन निवासी प्रेम बाबू ने बताया कि पंकज पाल ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल हैं। पंकज की शादी हमीरपुर के मौदहा कस्बे के एक गांव में सीमा से 25 अप्रैल 24 को हुई थी।
वह जुलाई 2024 में फतेहगढ़ से कानपुर ट्रांसफर होकर आया है। इसके बाद वह पत्नी सीमा के साथ गीतानगर काकादेव में किराये के मकान लेकर रह रहा था। यहीं, कुछ दूरी पर पंकज का साला राघव भी किराये का कमरा लेकर नीट की कोचिंग कर रहा है। सीमा 8 अगस्त 24 को एक परीक्षा देने के लिए झांसी गईं थीं। पंकज कमरे में अकेले थे और राघव आता जाता था।
{"_id":"674532c1717d79fe84078177","slug":"donald-trump-said-to-impose-tariffs-on-imports-from-canada-mexico-china-for-illigal-immigrants-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: ट्रंप ने बढ़ाई कनाडा-चीन की परेशानी, इस बात से नाराज होकर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का किया एलान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} डोनाल्ड...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio