55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
’55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ (आईएफएफआई) 20 से 28 नवंबर 2024 तक गोवा में आयोजित होने वाला है। इसी बीच, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीयों के लिए आईएफएफआई 2024 के हिस्से के रूप में एक नया खंड स्थापित किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नई श्रेणी की घोषणा की है। इस श्रेणी का शीर्षक बेस्ट डेब्यू इंडियन फिल्म सेक्शन 2024 है। इसके तहत डेब्यू करने वाले फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा।
आईएफएफआई में जुड़ी नई श्रेणी
इस साल महोत्सव में भारतीय फीचर फिल्म का सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का सम्मान जोड़ा गया है। इसमें विजेता को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सर्वश्रेष्ठ पहली भारतीय फिल्म अनुभाग में देश भर से विविध प्रकार की कहानियों और सिनेमाई शैलियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ये चयन युवा फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक दृष्टि और अद्वितीय कहानी कहने के दृष्टिकोण को उजागर करेगा।
23 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इसका उद्देश्य नए निर्देशकों के काम को प्रदर्शित करते हुए युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। इसके तरह पांच पहली फीचर फिल्मों को चुना जाएगा और सर्वश्रेष्ठ डेब्यू भारतीय फिल्म अनुभाग में दिखाया जाएगा। 55वें आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू भारतीय फिल्म अनुभाग के लिए प्रविष्टियां अभी खुली हुई हैं और फिल्म 23 सितंबर तक जमा की जा सकती है।