चित्रकूट में कार की टक्कर से चाची-भतीजी की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
{“_id”:”66e5de98bfa95764fc0db8e4″,”slug”:”chitrakoot-aunt-and-niece-died-in-a-car-accident-two-people-injured-2024-09-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chitrakoot Accident: कार की टक्कर से चाची-भतीजी की मौत, दो लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चित्रकूट में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली के खोह गांव में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने महिला और भतीजी को टक्कर मार दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों सरकारी गल्ले की दुकान राशन लेने जा रही थीं। इसके पूर्व इसी कार ने बाइक चालक व किशोर को भी टक्कर मारी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शनिवार की शाम को मऊ से कर्वी की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार खोह गांव के पास हाईवे पर खोह गांव की गुड़िया और उसकी भतीजी पलक को टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। इसी कार ने एक बाइक में भी टक्कर मारी। जिससे बाइक चालक मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा लौरी निवासी अनिल सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य किशोर भी घायल हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाल उपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
सोनभद्र। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद-सोनभद्र के कृषक बन्धुओं को अवगत कराया...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio