अमरोहा की नवनियुक्त जिलाधिकारी निधि गुप्ता
– फोटो : संवाद
विस्तार
बरेली नगर निगम के नगर आयुक्त पद से तबादला होकर आईं नवागत डीएम निधि गुप्ता वत्स ने रविवार को अमरोहा कलक्ट्रेट पहुंचकर पदभार संभाल लिया। चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
अधिकारियों को निर्देश दिए की विभागीय कामकाज में लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए। नवागत डीएम निधि गुप्ता वत्स ने रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कलक्ट्रेट पहुंचकर जिले के तीसवें डीएम के रूप में पदभार संभाल लिया। किसी भी जिले में डीएम के रूप में उनकी यह पहली तैनाती है।
कलक्ट्रेट पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बाद उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में पहुंचकर विधिवत रूप से चार्ज संभाला। चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं। कहा कि शासन की योजनाओं को गंभीरता से लागू किया जाएगा।
इस दौरान एडीएम न्यायिक मायाशंकर यादव, एडीएम वित्त व राजस्व बृजेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा सभी एसडीएम भी मौजूद रहे।