पिंडवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी हमीर सिंह ने कहा कि खचाखच भरी जीप एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच पुरुष, एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई।
{“_id”:”66e725cfed4cb05377094b3d”,”slug”:”many-people-died-and-injured-collision-between-jeep-and-truck-in-sirohi-rajasthan-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: राजस्थान के सिरोही में जीप और ट्रक की टक्कर; आठ लोगों की मौत, 18 अन्य घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक जीप और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि, अन्य 18 लोग घायल हो गए। हादसा जीप के गलत दिशा में चलने की वजह से बताया जा रहा है। घटना के समय जीप खचाखच भरी हुई थी। सिरोही के एसपी अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पिंडवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी हमीर सिंह ने कहा कि खचाखच भरी जीप एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच पुरुष, एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई।
11:18 AM, 27-Nov-2024 राहुल गांधी ने गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग की राज्यसभा भी हंगामे के चलते सुबह 11.30...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio