Jio की सेवाएं एक बार फिर से पूरे देश में ठप पड़ गई हैं। आज यानी 17 सितंबर को कई घंटों से नेटवर्क की समस्या है। कई यूजर्स ने ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर भी शिकायत की है। आउटेज को ट्रैक करने वाले downdetector ने भी जियो के आउटेज की पुष्टि की है।
{“_id”:”66e92735d028fe628d0f4aea”,”slug”:”jio-down-in-mumbai-facing-severe-outage-for-many-hours-2024-09-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jio Down: पूरे देश में ठप पड़ी रिलायंस जियो की सर्विसेज, किसी को नहीं मिल रहा नेटवर्क”,”category”:{“title”:”Tech Diary”,”title_hn”:”टेक डायरी”,”slug”:”tech-diary”}}
JIO DOWN
– फोटो : downdetector
रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 17 सितंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हुई और अब देश के तमाम शहरों में जियो डाउन है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं। जियो डाउन होने को लेकर यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक कोई ठोस समाधान और आश्वासन नहीं मिला है।
{"_id":"674426611b4f4229120443ec","slug":"bihar-news-car-hit-by-truck-in-gaya-bodyguard-and-driver-s-condition-critical-airport-bipard-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लेने जा रही गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, बॉडीगार्ड और ड्राइवर की हालत...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio