अनपरा/सोनभद्र। बीना क्षेत्र के वन विभाग की लापरवाही के चलते धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। दूसरी ओर सरकार के हरित क्रांति के योजना को ठेंगा दिखाया जा रहा है। अभी भी वन विभाग इससे अंजान बना है या इस तरफ जान बुझकर अनदेखी कर रहा है।
बता दें कि बीना में स्टेडियम के पीछे शिव मंदिर के आस पास हरे एवं छायादार पेड़ काटे जाने की बात कही जा रही है। हर वर्ष शासन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। फ़िर भी लोग हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बड़े पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। पेड़ काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण इस पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है और धड़ले से पेड़ काटे जा रहे है। पेड़ धरती की शान है जीवन की मुस्कान है। लोगो नें शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।