अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलग-अलग विभागों के लिए कद्दावर लोगों को नामित कर रहे हैं। उन्होंने अटॉर्नी जनरल पद के लिए मैट गेट्ज को नामित किया था। हालांकि, गेट्ज ने नाम वापस ले लिया है। इस मामले में ट्रंप का बयान भी सामने आया है।
{“_id”:”673f74cf59e383a5950ae41f”,”slug”:”donald-trump-regime-matt-gaetz-withdraws-nomination-as-us-attorney-general-news-update-in-hindi-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Matt Gaetz: डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका के अटॉर्नी जनरल नहीं बनेंगे मैट गेट्ज, वापस लिया नाम”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप और मैट गेट्ज (फाइल)
– फोटो : एएनआई
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा और अंतिम कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 से शुरू होगा। पद संभालने से पहले ट्रंप अहम सरकारी विभागों और संवैधानिक पदों पर पदाधिकारियों को नामित कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद के लिए मैट गेट्ज को नामित किया था, लेकिन गेट्ज ने पद संभालने से इनकार कर अपना नाम वापस ले लिया है। नाम वापस लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अटॉर्नी जनरल पद के लिए मैट गेट्ज को चुनने का उनका फैसला बिल्कुल सही था, लेकिन वे ध्यान भटकाने का कारण बनना नहीं चाहते थे। इसी दलील के साथ उन्होंने नाम वापस लेने का फैसला लिया है। ट्रंप ने गेट्ज की सराहना भी की।
‘मैट्ज का भविष्य शानदार है’
ट्रंप ने कहा, ‘मैं अटॉर्नी जनरल बनने की प्रक्रिया में स्वीकृति देने के लिए मैट गेट्ज के हालिया प्रयासों की बहुत सराहना करता हूं।’ उन्होंने गेट्ज की सराहना करते हुए कहा कि उनका काम बहुत शानदार रहा है। हालांकि, वे प्रशासन के लिए ध्यान भटकाने का कारण नहीं बनना चाहते थे। उनके इस रवैये के कारण वे उनका बहुत सम्मान करते हैं। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, ‘मैट का भविष्य शानदार है। मैं उन महान चीजों को देखने के लिए उत्सुक हूं जो वे करेंगे।’
{"_id":"6743ba86e6b469161b00b2a7","slug":"west-asia-unrest-hezbollah-fired-more-than-250-rockets-at-israel-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Asia: हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 250 से अधिक रॉकेट; वार्ताकार बोले- ताजा हमलों से युद्ध बढ़ने की आशंका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio