अनपरा/सोनभद्र। झमाझम बारिश से एक ओर जहाँ गर्मी एवं उमस से लोगो नें राहत की सास लिया वहीं बारिश एवं हवा नें बिजली का खेल बिगाड़ दिया। कुछ जगहों पर पेड़ गिर जाने से तार एवं पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से घंटो बिजली गुल रही। बारिश बंद होने के बाद बिजली कार्मियों द्वारा ठीक कर आपूर्ति बहाल की गयी।
बता दें कि मंगलवार को सुबह से झमाझम बारिश से एक ओर लोगो नें जहाँ गर्मी एवं उमस से राहत का सास लिया वही बारिश एवं तेज हवा से जगह जगह तार पर पेड़ गिर जाने से बिजली का खेल बिगाड़ दिया और सारा दिन लगभग दर्जनों गाँव के लाइट गुल रही। विश्वकर्मा पूजा बीना लाइट के ही लोगो नें मनाया। झालर एवं बाजा में खेल बिगड़ गया। बारिश बंद होने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए तार एवं पोल को ठीक करने में लग गए। शाम लगभग सात बजे के बाद ठीक कर आपूर्ति बहाल की गयी। बताया जा रहा है कि चांदुआर गांव के तार पोल ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से गांव की विजली बाई पास कर अन्य गाँव में बिजली बहाल की गयी है।