बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एनटीपीसी शक्तिनगर पावर हाउस के राख निस्तारण डैम से राखड़ लेकर जा रहे वाहन पुरे सड़क पर राखड़ गिरता हुआ चलाने से क्षेत्र पूरी तरह प्रदूषित हो गया। इससे जनता मे आक्रोश एवं प्रशासन से असंतोष बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि बुधवार को दो पहर बाद वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एनटीपीसी शक्तिनगर पावर हाउस के राख निस्तारण डैम से गिला राखड़ लेकर जा रहे वाहन नियम कि धज्जिया उड़ाते हुए पुरे रास्ते पर राखड़ गिरता हुआ चलाता रहा। बताया जा रहा है कि बीना बस स्टैंड मे आते ही ट्रेलर के पीछे से डाला खुल जाने के कारण गिरने से पुरे सड़क पर फ़ैल गया। इस पर से दूसरी गाड़ी जाने के कारण प्रदुषण का गुब्बारा उड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषित हो गया। इसमें साशन अंकुश लगापाने मे पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बार बार शासनादेश आने के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और ऐसे वाहन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से निरंतर बृद्धि होता जा रहा है। ऐसे मे जनता मे आक्रोश एवं असंतोष बढ़ता जा रहा है।