बीना/सोनभद्र। कोल इंडिया आईटीआई इंप्लाइज एसोसिएशन (सीटिया) सीटू के ककरी शाखा सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि संघ कर्मचारियों से जुड़ी 21 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु प्रबंधन को लम्बे समय से पत्रों के माध्यम से सूचित किया है किन्तु प्रबंधन का रवैया उदासीन और नकारात्मक होने से मजबूरन तीन दिवसीय प्रथम चरण के आंदोलन में जाना पड़ा। जिसमें संघ के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा तीन दिनों तक टाइम आफिस और कार्य स्थल में गेट मीटिंग, नारेबाजी, वर्क टू रूल, काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही प्रबंधन को द्वितीय चरण के आंदोलन का पत्र भी संघ द्वारा कहा गया कि समय रहते 14 (चौदह) दिनो में वार्ता की दिशा में पहल करें, परंतु प्रबंधन द्वारा बीते चौदह दिनों में संघ के प्रतिनिधियों से किसी भी प्रकार की वार्ता नहीं की गई। जिसके फल स्वरुप बृहस्पतिवार को महाप्रबंधक ककरी क्षेत्र के कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपरान्ह 04:30 बजे से विशाल प्रदर्शन, नारेबाजी एवं तृतीय चरण के आंदोलन का ज्ञापन दिया जाएगा।