नई दिल्ली. टीवी पर अब तक आपने कई बार ‘रामायण’ देखी होगी. इस पर कई शो और फिल्में भी बनाई जा चुकी हैं. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी जल्द रामायण पर बनी फिल्म में ही नजर आने वाले हैं. ठीक उसी तरह ‘रामायण’ पर बनी एक फिल्म में जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रणबीर कपूर भी इन दिनों अपनी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. रणबीर इन दिनों अपनी इस फिल्म की जमकर तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर राम का रोल निभाने वाले हैं. लेकिन रणबीर कपूर की रामायण से पहले सिनेमाघरों में एक और ‘रामायण’ दस्तक देने वाली है. ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ नाम की ये फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. अब 31 साल बाद यह फिल्म बड़े पर्दे पर फिर से दस्तक देने वाली है.
‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ देगी सिनेमाघरों में दस्तक
‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ साल 1992 में बनाई गई थी. फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन उस दौरान यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी. यह एक जापानी-भारतीय एनिमे फिल्म है. दोनों देशों के सहयोग से इसे बनाया गया था. फिल्म को भारत के राम मोहन और जापान के युगो साको ने मिलकर प्रोड्यूस किया था.
टीजर और पोस्टर जीत रहा दिल
‘रामायण’ पर बनी इस फिल्म का टीजर और पोस्टर गीक पिक्चर्स इंडिया ने जारी किया है. फेमस स्क्रीनराइटर वी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म के एडाप्टेशन में अपना योगदान दिया है. बता दें, वी विजयेंद्र प्रसाद को बाहुबली, बजरंगी भाईजान और आरआरआर जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है. साल 1992 में आई इस फिल्म को लेकर उस वक्त भारत में काफी विरोध हुआ था कि विदेशी फिल्ममेकर्स ‘रामायण’ पर फिल्म कैसे बना सकते हैं.
इस दिन होगी रिलीज
अब पूरे 31 साल बाद ये फिल्म भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 13:11 IST