प्रेमवती का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र में बुखार पीड़ित महिला की बैंक में मौत हो गई। वह बृहस्पतिवार को इलाज के लिए बैंक से रुपये निकाले के लिए पहुंची थी। आरोप है कि बैंककर्मी संयुक्त खाता होने के चलते रुपये देने में टालमटोल करते रहे। बीमार महिला के दो घंटे बैंक में बीत गए। इससे महिला की हालत अधिक बिगड़ती गई और बैंक में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने बैंककर्मियों पर रुपये नहीं देने का आरोप लगाया है। बता दें कि बुखार जिले में लगातार कहर बरपा रहा है। अब तक जिले में बुखार के चलते 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
गांव दहगवां शेखूपुरा निवासी प्रेमवती (55) को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उन्हें उपचार के लिए बरेली के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां से महिला की हालत गंभीर देखकर दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाने से पहले परिजन बीमार प्रेमवती के खाते से बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे दरगवां स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकालने के लिए पहुंचे।
UP News: भीड़ ने प्राचीन धर्मस्थल परिसर में बनी मजार तोड़ी, हंगामे के दौरान सीओ से धक्कामुक्की, तनाव
आरोप है कि दो घंटे तक बैंककर्मी रुपये देने के नाम पर परेशान करते रहे। जबकि परिवार के लोग बीमार होने की बात कहते हुए जल्द रुपये देने की गुहार लगाते रहे। दो घंटे बैंक में रहने के कारण बुखार से तप रही प्रेमवती की हालत बिगड़ गई और बैंक के अंदर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। वहीं बैंक मैनेजर अमित कटियार ने बताया कि महिला का ज्वाइंट खाता था। महिला अधिक बीमार होने की वजह से कुछ बोल भी नहीं पा रही थी। इसलिए भुगतान नहीं किया गया।