रामपुर में नैनी दून एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई। रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रख दिया गया था। इसे देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। इससे बड़ा हादसा टल गया।
{“_id”:”66ec0fdf694de6b1cd09e629″,”slug”:”rampur-conspiracy-to-overturn-naini-doon-express-seven-meter-long-pillar-placed-on-railway-track-2024-09-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur: नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा था खंभा, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिलासपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश
– फोटो : एएनआई
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा स्थित रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब पांच साै मीटर दूर रामपुर-काठगोदाम रेलवे लाइन पर बुधवार की देर रात कुछ आसामाजिक तत्वों ने टेलीफोन का पुराना खंभा अवरोध के रूप में पटरियों पर रख कर नैनी जन शताब्दी ट्रेन को पलटने का प्रयास किया।
इस दौरान देहरादून से काठगोदाम जा रही रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चालक ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को ट्रैक पर रोक दिया। इसके बाद खंभे को हटाकर ट्रेन को रेलवे स्टेशन तक ले गया। मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी।
12:40 PM, 26-Nov-2024 विपक्ष ने शराब से हुए मौत पर उठाया सवाल सोनपुर के विधायक रामनुज प्रसाद ने सरकार...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio