Shani Dev: साढ़े साती को शुभ नहीं माना गया है. शनि देव की दृष्टि मात्र से ही सोना राख बन जाता है. इसी कारण शनि की नजर को शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि शनि की दृष्टि से देवता, मनुष्य ही नहीं प्रेत भी नहीं बच पाते हैं.
शनि को जीवन में शांत रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि शनि महाराज को जब गुस्सा आता है तो राजा को भी रंक बनते देर नहीं लगती है.
शनि की साढे़ साती (Sade Sati) और ढैय्या के बारे में तो सभी ने सुना होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि की शनि की साढ़े साती अभी तीन राशियों पर चल रही है. जिन राशियों पर साढ़े साती चल रही है, वे ये हैं-
- मकर राशि (Makar Rashi)
- कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
- मीन राशि (Meen Rashi)
शनि 2024 में नहीं बदलेंगे राशि (Shan Gochar 2024)
शनि वर्तमान समय में कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं, जो उनकी स्वयं की राशि है. यानि शनि देव अपने ही घर में विराजमान है. शनि यहां पर बीते 17 जनवरी 2023 से विराजमान हैं और पूरे साल यानि 2024 तक इसी राशि में गोचर करेंगे.
शनि गोचर 2025 में कब? (Shani Gochar 2025)
साल 2025 शनि का राशि परिवर्तन होगा. वार्षिक पंचांग के अनुसार शनि देव 29 मार्च 2025 को राशि परिवर्तन करेंगे. यानि शनि राशि बदलेंगे. शनि कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में आ जाएंगे, जो कि देव गुरू बृहस्पति की राशि है.
साढ़े साती 2025 में किन राशियों पर रहेगी (Sade Sati 2025)
मीन राशि में शनि का गोचर होते ही मकर राशि पर से शनि की साढ़े साती समाप्त हो जाएगी. शनि के इस बदलाव से मेष राशि, साढ़े साती की चपेट में आ जाएगी.
नाम के पहले अक्षर से जानें किन राशि पर शुरू होगी शनि की ‘साढ़े साती’ |
मेष Aries | अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले |
वृषभ Taurus | उ, ए, ई, औ, द, दी, वो |
मिथुन Gemini | ह, हे, हो, डा, ही, डो |
कर्क Cancer | ह, हे, हो, डा, ही, डो |
सिंह Leo | म, मे, मी, टे, टा, टी |
कन्या Virgo | प, ष, ण, पे, पो, प |
तुला Libra | रे, रो, रा, ता, ते, तू |
वृश्चिक Scorpio | लो, ने, नी, नू, या, यी |
धनु Sagittarius | धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा |
मकर Capricorn | जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो |
कुंभ Aquarius | गे, गो, सा, सू, से, सो, द |
मीन Pisces | दी, चा, ची, झ, दो, दू |
मेष राशिफल 2025 (Mesh Rashifal 2025)- शनि की साढ़े साती आरंभ होते ही मेष राशि वालों पर शनि महाराज की विशेष नजर रहेगी. इस दौरान मेष राशि वालों को करियर में दिक्कत आ सकती है. 29 मार्च के बाद आपको बहुत संभलकर रहने की जरूरत है. बिजनेस में हैं तो लेनदेन और बाहीखातों को ठीक करें, नहीं तो किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं या फिर हानि हो सकती है.
मेष राशि (Aries) वालों के लिए साढ़े साती सेहत में भी गिरावट ला सकती है. नजदीकी संबंध प्रभावित हो सकते है. जॉब करते हैं तो बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. पुरानी संपंति के बिकने की भी स्थिति बन सकती है. कारोबार में घाटे को कम करने के लिए किए जा रहे है प्रयासों का लाभ नहीं मिलेगा. नजदीकी लोगों से धोखा मिल सकता है.
उपाय (Shani Upay)
लोगों की भलाई के लिए कार्य करें.हनुमान जी की नित्य पूजा करें.गरीबों को दान दें. अहंकार और क्रोध का त्याग करें. सभी का आदर करें और विद्वान लोगों की संगत करें. निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग करें और शनिवार को शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं.
यह भी पढ़ें- जिन घरों में होती हैं ये 5 चीजें, उन्हें शनि देव नहीं देते दंड