शक्तिनगर/सोनभद्र। भारत सरकार की मुहिम “स्वच्छता ही सेवा” के तहत एनटीपीसी सिंगरौली ने एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान एनटीपीसी के आवासीय परिसर सेक्टर II – BH और प्लांट परिसर में माननीय परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर के नेतृत्व में चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य आम जन समुदाय को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक कराना था। अभियान के दौरान एनटीपीसी के कई उच्चाधिकारियों ने श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। यह स्वच्छता अभियान एनटीपीसी में 17 सितम्बर 2024 से शुरू किया गया था जिसे आगामी 02 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर, प्लांट परिसर और आस-पास के सार्वजनिक स्थलों जैसे कि शॉपिंग सेंटर और रोड्स को शामिल किया जाएगा।
श्री अकोटकर ने इस अवसर पर कहा, “हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली में शामिल करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।”
इस अभियान में एनटीपीसी सिंगरौली के श्री रबि रॉय, विभागाध्यक्ष, एफ.क्यू.ए., श्री सौमित्रा घोष, विभागाध्यक्ष, सी एंड आई मेंटेनेंस, श्री रश्मिरंजन मोहंती, विभागाध्यक्ष, टेक्निकल सर्विसेस, श्री अवनीश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, आईटी, श्री डी.सी. गुप्ता, विभागाध्यक्ष, टाउनशिप सिविल, श्री डी.एन. पाण्डेय, उप महाप्रबंधक, प्लांट सिविल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना अपने आस-पास के इलाकों में भी स्वच्छता गतिविधियों को जारी रखेगी, जिसमें पीडब्ल्यूडी मोड़, संडे मार्केट, और चिल्काटांड़ बस्ती शामिल हैं।