अश्विन
– फोटो : BCCI
विस्तार
अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जमकर प्रशंसा की है और वह उनकी क्षमता से काफी प्रभावित हैं। जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्ले से शानदार योगदान दिया था और अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत की मैच में वापसी कराई थी। जडेजा ने पहली पारी में 124 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी प्रभावित किया था और दो विकेट चटके थे।