महुली/सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के महुली में चल रहे 77 वें अंतर्राज्यीय राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल महाकुम्भ का भव्य समापन समारोह का आयोजन हुआ।
फाइनल मुकाबला अनपरा एवं जरही छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए जरही छत्तीसगढ़ की टीम ने 2-0 गोल से फुटबॉल के महाकुम्भ का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति संजीव सिंह गोड़ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल ही जीवन का राज है। खेल से ही खिलाड़ी का एवं समस्त व्यक्ति का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। कहा कि इस गांव से मेरा पुराना रिश्ता है।
आज राजा परिहार शाह की धरती पर 80 वर्षों से लगातार खेल महाकुंभ का आयोजन होता है। हम सभी अपने कमेटी के सभी सम्मानित साथियों का हमारे हृदय से आभार प्रकट करता हूं और बधाई भी देना चाहता हूं कि निश्चित तौर पर यह धरती धन्य है और यहां की धरती से तमाम महापुरुष पैदा हुए कोई यहां से आईएएस बना कोई पीसीएस बना, कोई जज बना। इस राजा बरियार शाह की धरती पर पहुँच कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। आज के फुटबॉल महाकुम्भ के विजेता और उप विजेता दोनों को भी बधाई देता हूं।
समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा भारतीय युवा शक्ति संगठन के संरक्षक अजय कुमार रजक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कमेटी द्वारा फुटबॉल के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बतादें कि इस अन्तर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पांच राज़्यों 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अगले क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बिजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया। वहीं उप बिजेता टीम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़, भुल्लू राम कन्नौजिया, जुबेर आलम, नकछेदी यादव, कमेटी के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, दिनेश यादव, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, राजनाथ गोस्वामी, वीरेन्द्र कन्नौजिया, कलामुद्दीन सिद्दिकी, समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।