लखनऊ। अरुणोदय विद्यालय, आरडीएसओ, मानक नगर, लखनऊ में दिनांक 03.02.2025 को रेलवे महिला कल्याण संघ, आरडीएसओ की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा बोरवणकर के कुशल निर्देशन एवं प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की देखरेख में बच्चों के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मेराज अहमद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार गुप्ता एवं दंत चिकित्सक डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 402 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके बाद उन्हें सेहत संबंधी उचित चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखना और किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या का समय पर निदान करना था।