कार्यक्रम में बोलते राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सेंटर फॉर एम्बिशन और अमर उजाला के सहयोग से मीट द अचीवर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूरसदन प्रेक्षाग्रह में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे पास करना कठिन तो है लेकिन नामुमकिन नहीं। इसमें भविष्य बनाना चाहते हैं तो पहले मुख्य परीक्षा की तैयारी करें फिर प्री की। सही रणनीति, लगातार मेहनत और समर्पण से सफलता मिलती है।
प्रतियोगी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए राहत आयुक्त ने कहा कि आप यूपी बोर्ड से पढ़े हों या बिहार बोर्ड से इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फर्क काबिलियत से पड़ता है। खुद को काबिल बनाने के लिए मेहनत कीजिए। सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम इतना व्यापक है कि अभ्यर्थी को प्रतिदिन 15 से 16 घंटे पढ़ाई करनी ही पड़ती है।