Kanpur News: प्रेमपुर स्टेशन के पास ट्रैक पर सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की सतर्कता से संभावित दुर्घटना बच गई है।
{“_id”:”66efa4eb0bbc3709cd003b4d”,”slug”:”attempt-to-derail-the-train-cylinder-was-kept-on-track-accident-was-averted-due-to-alertness-of-loco-pilot-2024-09-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कानपुर में फिर ट्रेन डीरेल करने का प्रयास: ट्रैक पर रखा था सिलेंडर, लोको पायलट व सहायक की सर्तकता से टला हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : amar ujala
कानपुर में एक के बाद एक ट्रेनों को पलटाने की साजिश के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार सुबह मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागरात की ओर जा रही थी। जैसे ही प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर पहुंची थी कि गाड़ी के लोको पायल देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सीसीब सिंह ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा।
ट्रैक पर सिग्नल से कुछ पहले सिलेंडर को रखा गया था। उन्होंने आनन फानन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सिलेंडर से पहले ही रोक लिया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर रेलवे आईओडब्लू, सुरक्षा बलों सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंची हैं। सिलेंडर की जांचकर ट्रैक से हटाया गया है।
{"_id":"67a18b92178b178fbe0bdc4f","slug":"virat-kohli-is-only-94-runs-short-of-becoming-the-fastest-batter-to-the-landmark-of-14000-runs-in-odis-2025-02-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: वनडे सीरीज के दौरान इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली, 19 साल पुराने...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio