पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में आज भारत का प्रभाव बढ़ा है। ‘आज जब भारत वैश्विक मंच पर कुछ कहता है, तो दुनिया सुनती है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैंने जब कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है तो उसकी गंभीरता सबने समझी। आज दुनिया में कहीं भी संकट आए तो भारत सबसे पहले मदद करता है।’ प्रधानमंत्री ने ये बात रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में कही। पीएम मोदी ने बीते दिनों रूस के राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है और पीएम मोदी की इस बात की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी।
‘आज भारत सबसे समान नजदीकी की नीति पर चल रहा’
भारत की विदेश नीति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज हमारी साझेदारी, पूरी दुनिया के साथ बढ़ रही है। पहले भारत, सबसे समान दूरी की नीति पर चलता था। आज भारत, सबसे समान नजदीकी की नीति पर चल रहा है। कोरोना के समय में हमने 150 से अधिक देशों को वैक्सीन और दवाइयां भेजी। कहीं भूकंप आए, चक्रवात आए या कहीं गृह युद्ध हो, हम मदद के लिए सबसे पहले पहुंचते हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सुधारों के प्रति हमारा दृढ़ विश्वास अभूतपूर्व है। हमारा ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन कार्यक्रम इसका एक अच्छा उदाहरण है। दुनिया की आबादी का 17% होने के बावजूद, वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में भारत का योगदान केवल 4% है। दुनिया को नष्ट करने में हमारी कोई भूमिका नहीं है! हम कार्बन ईंधन जलाकर अपने विकास को बढ़ावा दे सकते थे, लेकिन, हमने ग्रीन ट्रांजिशन को चुना!’
‘पिछले साल जून में भारत ने सेमी-कंडक्टर सेक्टर के लिए इनसेंटिव घोषित किए थे। इसके कुछ ही महीनों बाद माइक्रोन की पहली सेमी-कंडक्टर यूनिट का शिलान्यास भी हो गया है। अब तक भारत में ऐसी पांच यूनिट्स स्वीकृत हो चुकी हैं। वो दिन दूर नहीं, जब आप मेड इन इंडिया चिप यहां अमेरिका में भी देखेंगे। ये छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और ये मोदी की गारंटी है।’
अर्थव्यवस्था पर ये बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दशक से भारत, 10वें नंबर से पांचवें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने। भारत आज अवसरों की धरती है। अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है। दुनिया के लिए एआई का मतलब है- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन। अमेरिकन इंडियन एक स्पिरिट है और यही दुनिया का AI पावर है। यही एआई स्पिरिट भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है।