Last Updated:
बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप हीरो, करियर में जिसके हिस्से एक सिंगल हिट नहीं आई. लेकिन पिता के साथ प्रोडयूसर बन नेट वर्थ है 4700 करोड़. इंडस्ट्री में इस स्टारकिड की तरह ही कई न्यू कमर एक्टिंग की दुनिया में आते हैं औ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गिरीश कुमार की पहली फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ फ्लॉप रही.
- गिरीश ने 2 फिल्मों के बाद एक्टिंग छोड़ दी.
- गिरीश अब टिप्स इंडस्ट्री के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं.
नई दिल्ली. प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी ने बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. उन्होंने इंडस्ट्री में तकरीबन हर एक्टर के साथ काम किया है. लेकिन अपने बेटे गिरीश कुमार तौरानी को साल 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से लॉन्च किया था. पिता ने बेटे को लॉन्च करने के लिए 38 करोड़ खर्च खर्च कर दिए थे. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस ढेर हो गई थी.
बॉबी देओल और सैफ अली खान संग हिट फिल्म देने वाले थे कुमार अपने ही बेटे का करियर नहीं बचा पाए थे. हालांकि प्रोड्यूसर ने अपने बेटे पर दांव लगाया और उसे हीरो बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अब से तकरीबन 11 साल पहले गिरीश ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जमा और इन्हें फ्लॉप हीरो करार दे दिया गया. बावजूद इसके वह आज करोड़ों के मालिक है.
पिता ने संवारा कई एक्टर का करियर
फ्लॉप एक्टर गिरीश के पिता ने अपने करियर में सैफ अली खान, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम किया था. लेकिन साल 2013 में उन्होंने फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से बेटे गिरीश को लॉन्च किया. फिल्म में उनके अपोजिट श्रूति हासन नजर आई थीं. फिल्म प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे की पहली ही फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
2 फिल्मों के बाद एक्टिंग को कहा बाय-बाय
अपनी इस बड़ी फ्लॉप के बाद गिरीश कुमार साल 2016 में फिल्म ‘लवशुदा’ में नजर आए थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर साबित हुई थी. गिरीश ने इस फिल्म के बाद एक्टिंग को बाय-बाय कह दिया था. फिल्मों में उनका काम भी लोगों ने पंसद किया. लेकिन इन दो फिल्मों की बुरी असफलता देखने के बाद एक्टर ने महज 2 फिल्मों के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.
प्रोड्यूसर बनकर चमकी किस्मत
एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद गिरीश पिता और चाचा की टिप्स इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली. आज गिरिश टिप्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं. इसमें गिरीश फिल्म बनाने और उसे डिस्ट्रीब्यूट के तौर पर जुड़े हैं. टिप्स की कुल नेटवर्थ 4700 करोड़ रुपये है. दो फिल्में देकर एक्टिंग को अलविदा कहने वाले एक्टर आज 10 हजार करोड़ के बिजनेस टाइकून बन चुके हैं.
New Delhi,Delhi
February 04, 2025, 17:44 IST