पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की
– फोटो : एएनआई
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा, पीएम मोदी आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान और वियतनाम के राष्ट्रपति टो लैम से भी मिले।
इससे पहले 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कीव में मुलाकात की थी। यह मुलाकात युद्धग्रस्त देश की ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा थी। इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की गदगद दिखाई दिए थे। उन्होंने पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा की सराहना करते हुए कहा था कि यह महत्वपूर्ण है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति प्रतिबद्ध है और कीव की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है।
पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं ने भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी से रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की दिशा में काम करने में पारस्परिक रुचि व्यक्त की। पीएम मोदी और जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों को बनाए रखने में आगे सहयोग के लिए अपनी तत्परता दोहराई, जैसे की देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, in New York, US
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/z7mUwxZpvy
— ANI (@ANI) September 23, 2024
भारत-यूक्रेन संबंधों का इतिहास
भारत ने सोवियत संघ के विघटन के बाद दिसंबर 1991 में यूक्रेन की स्वतंत्रता को मान्यता दी। इसके बाद 17 जनवरी 1992 को दोनों देशों के बीच औपचारिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित हुए। भारत ने 1992 में कीव में अपना दूतावास खोला, जबकि यूक्रेन ने 1993 में नई दिल्ली में अपना दूतावास खोला। सन् 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से 23 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन की पहली यात्रा थी।
आर्मेनिया के पीएम निकोल से मुलाकात को बताया अद्भुत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में आर्मेनिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर खुशी जाहिर की और इस मुलाकात को अद्भुत बताया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, ‘आज संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन के मौके पर आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान से मिलना अद्भुत है।’
PM Narendra Modi tweets, “Wonderful to have met Prime Minister Nikol Pashinyan of Armenia on the sidelines of the Summit of the Future at the UN earlier today.” pic.twitter.com/dh6h3aJ9aO
— ANI (@ANI) September 23, 2024
वियतनामी राष्ट्रपति को बढ़ी हुई जिम्मेदारियां संभालने को दी बधाई
इसके अलावा, पीएम मोदी ने वियतनामी राष्ट्रपति टो लैम के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लैम को बढ़ी हुई जिम्मेदारियां संभालने के लिए बधाई दी। इसके साथ ही भारत-वियतनाम के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में निरंतर सहयोग की उम्मीद जताई।
Met Mr. To Lam, the President of Vietnam. We took stock of the full range of India-Vietnam friendship. We look forward to adding momentum in sectors such as connectivity, trade, culture and more. pic.twitter.com/aV5SD2nI4N
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में आए तूफान यागी से हुए नुकसान और क्षति के लिए वियतनाम के साथ अपनी सहानुभूति और एकजुटता दोहराई। राष्ट्रपति और महासचिव टो लैम ने ऑपरेशन सद्भाव के तहत भारत द्वारा आपातकालीन मानवीय सहायता और आपदा राहत की समय पर आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘वियतनाम के राष्ट्रपति टो लैम से मुलाकात की। हमने भारत-वियतनाम मित्रता के पूरे दायरे का जायजा लिया। हम कनेक्टिविटी, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में गति जोड़ने के लिए तत्पर हैं।’