{“_id”:”66f327d60df65fc0d908c7f5″,”slug”:”maharashtra-updates-thane-mumbai-palghar-pune-politics-crime-and-other-news-in-hindi-2024-09-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maharashtra Updates: BMC अधिकारी को ब्लैकमेल की साजिश, पांच गिरफ्तार; कन्या भ्रूण हत्या कराने पर महिला की मौत”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
महाराष्ट्र अपडेट
– फोटो : Amar Ujala
मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने बीएमसी इंजीनियर को ब्लैकमेल करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी ने बृहन्मुंबई नगर निगम के इंजीनियर धर्मराज दवाने को फोन किया और दावा किया कि उसके शैक्षणिक दस्तावेज जाली हैं। उन्होंने इंजीनियर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने के लिए उससे 55 लाख रुपये की मांग की। हालांकि, दवाने ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और मामले को जांच के लिए अपराध शाखा के एंटी एक्सटॉर्शन सेल में स्थानांतरित कर दिया गया। एईसी ने तीन डोंगरी इलाके में जाल बिछाया और आरोपियों को कथित तौर पर 2 लाख रुपये नकद लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रताप चोखंडारे (49), अभयराज पटेल (48), शेखर सपकाल (33), संतोष नायर (45) और रफीक मुलानी (39) के रूप में हुई है।