Jammu Kashmir Election Phase 2: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार हैं। दूसरे दौर में कश्मीर घाटी की 15 सीटों और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
{“_id”:”66f29da771006f6f330d7aab”,”slug”:”jammu-kashmir-election-phase-two-candidates-and-voting-news-in-hindi-2024-09-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”J&K Election Phase-2: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में रियासी में सबसे ज्यादा मतदान, जानें अन्य जिलों का हाल”,”category”:{“title”:”Election”,”title_hn”:”चुनाव”,”slug”:”election”}}
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 चरण 2
– फोटो : AMAR UJALA
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। दूसरे दौर में छह जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा श्रीनगर जिले में आठ सीटों पर दूसरे दौर में मतदान है। इसके बाद रियासी में छह, बडगाम में पांच, रियासी और पुंछ में तीन-तीन और गांदरबल में दो सीटों पर मतदान है। दोपहर 3 बजे तक जम्मू कश्मीर में 46.12 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 63.91 फीसदी वोटिंग रियासी जिले में तो सबसे कम श्रीनगर जिले में 22.62 फीसदी दर्ज की गई।
इससे पहले 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 80.20 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 46.99 फीसदी दर्ज की गई थी।
{"_id":"6744c9fd8034cc0388061e63","slug":"maharashtra-dgp-ips-rashmi-shukla-re-appointment-news-updates-in-hindi-mva-govt-home-ministry-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra DGP: आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}} आईपीएस रश्मि शुक्ला...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio