ब्रेकिंग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला
Israel-Hezbollah Conflict: पश्चिम एशियाई देश लेबनान में चिंताजनक हालात को देखते हुए बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने नागरिकों से युद्धग्रस्त और संघर्ष वाले इलाकों की यात्रा करने से बचने को कहा है। आपात स्थिति में दूतावास की तरफ से नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- +96176860128 और ई-मेल आईडी- cons.beirut@mea.gov.in भी जारी की गई है।
अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह
बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि 1 अगस्त, 2024 को जारी सलाह के अनुसार और पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों और तनाव को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है।
देश छोड़ने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह
लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी देश छोड़ने की सख्त सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से लेबनान में रह रहे हैं उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह भी दी गई है।
हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले, सैकड़ों लोगों की मौत
गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते में इस्राइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के सैकड़ों ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस्राइली सेना (IDF) के हमले में महिलाओं-बच्चों समेत 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हजारों लोग हताहत हुए हैं।