लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केन्द्रित विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, नानपारा एवं खलीलाबाद तथा गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, श्रमदान, आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा मण्डल के स्टेशनों पर स्थित रेलवे कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गयी।
इसी क्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य हेतु वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस के निर्देशन में लोको शेड, गोण्डा में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा बस्ती रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस दौरान मण्डल के विभिन्न स्टेशनों एवं यात्री ट्रेनों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान से यात्री जनों को जागरूक किया जा रहा है तथा ‘पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम’ द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है।