Elvish Yadav:ईडी की जांच में सामने आया है कि फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यू-ट्यूब से हुई 52 लाख रुपये की कमाई के पुख्ता सुराग मिलने के बाद संपत्तियों को जब्त किया है।
{“_id”:”66f565a334c5d26203024f88″,”slug”:”up-properties-worth-rs-55-lakhs-of-youtuber-elvish-yadav-and-punjabi-singer-fazilpuriya-seized-this-is-the-c-2024-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक फाजिलपुरिया की 55 लाख की संपत्तियां ईडी ने की जब्त, ये है विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एल्विश यादव।
– फोटो : amar ujala
नोएडा के कोबरा कांड के आरोपी मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इसमें फाजिलपुरिया की बिजनौर जिले में 3 एकड़ कृषि भूमि शामिल है, जिसे 50 लाख रुपये में खरीदा गया था। इसके अलावा दोनों के बैंक खातों में जमा करीब 3 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।
दरअसल, ईडी की जांच में सामने आया है कि फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यू-ट्यूब से हुई 52 लाख रुपये की कमाई के पुख्ता सुराग मिलने के बाद संपत्तियों को जब्त किया है। इसके अलावा गाने को शूट करने वाली चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं। बता दें कि ईडी ने बीते दिनों एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को राजधानी स्थित अपने जोनल कार्यालय में तलब करके पूछताछ भी की थी। ईडी के अधिकारी दोनों की बाकी चल-अचल संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं।
{"_id":"674532c1717d79fe84078177","slug":"donald-trump-said-to-impose-tariffs-on-imports-from-canada-mexico-china-for-illigal-immigrants-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: ट्रंप ने बढ़ाई कनाडा-चीन की परेशानी, इस बात से नाराज होकर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का किया एलान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} डोनाल्ड...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio