समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार ताज मोहियुद्दीन की चुनावी रैली में भाग लेने के लिए जा रहे थे। हादसे में करीब 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उड़ी के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
{“_id”:”66f6cdc3c64377ea9b0aebd6″,”slug”:”vehicle-of-supporters-going-to-election-rally-in-baramulla-fell-into-ditch-22-people-injured-2024-09-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Baramulla Accident: चुनावी रैली में जा रहे समर्थकों का वाहन खड्ड में गिरा, 22 लोग घायल, चार की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में एक टाटा मोबाइल वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। हादसा जबला गांव के पास हुआ है। इसमें 22 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को निर्दलीय उम्मीदवार ताज मोहियुद्दीन की चुनावी रैली में भाग लेने के लिए उड़ी से कमलकोट जा रहे समर्थकों का वाहन (जेके16-7108) हादसे का शिकार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में करीब 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उड़ी के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जीएमसी बारामुला में रेफर कर दिया गया है।
{"_id":"67a2ea6a23522309370653d9","slug":"haryana-civic-body-election-2025-date-bjp-s-biggest-challenge-details-in-hindi-2025-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शहर की सरकार: कांग्रेस से नहीं, BJP का मुकाबला खुद से ही; पांच माह बाद फिर जनता के विवेक का...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio