{“_id”:”67a2ea6a23522309370653d9″,”slug”:”haryana-civic-body-election-2025-date-bjp-s-biggest-challenge-details-in-hindi-2025-02-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शहर की सरकार: कांग्रेस से नहीं, BJP का मुकाबला खुद से ही; पांच माह बाद फिर जनता के विवेक का भी इम्तिहान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Haryana Civic Body Election – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पांच माह बाद होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ कांग्रेस के लिए इम्तिहान हैं। भाजपा को सरकार की लोकप्रियता साबित करनी है साथ ही यह भी बताना है कि विधानसभा चुनाव में जो जलवा उसने दिखाया था, वह अभी बरकरार है।
Trending Videos
दूसरी तरफ बिना संगठन, बिना विपक्ष के नेता, बिखरी हुई बदहाल कांग्रेस है। बाकी दलों के लिए तो और भी मुश्किल मुकाबला है। एक बार फिर यह मतदाताओं के विवेक की भी परीक्षा है। जिन 41 निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर में भाजपा ही काबिज रही है।
आमतौर पर रवायत यही रही है कि जनता सत्ता के साथ जाती है। अभी सरकार बने साढ़े तीन माह हुए हैं। सरकार व मुख्यमंत्री के सामने कोई चुनौती नहीं है। इसलिए इस बार भी यह माना जा रहा है कि भाजपा को सत्ता में होने का पूरा फायदा मिलना है।
फिर भी भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर काबिज होना है, इसलिए उसका मुकाबला किसी और से नहीं, अपने से ही है। अपने पिछले चुनावी प्रदर्शन से बेहतर करना है। कुछ गलतियों से हिटविकेट होने से बची तो भाजपा के लिए यह मैच जीतना भी आसान है।