03
बता दें, यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर और सईद जाफरी ने अभिनय किया था. इसे इंद्र कुमार ने अपने निर्देशन में पहली बार निर्देशित किया था, जिसे नौशीर खटाऊ और कमलेश पांडे ने लिखा था, और संगीत आनंद-मिलिंद ने दिया था.