Agency:Local18
Last Updated:
विजय के कट्टर फैन उन्नीकन्नन ने आखिरकार विजय से मिलने का सपना पूरा किया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए उन्नीकन्नन ने विजय से सेट पर मुलाकात की और उनकी कहानी ने धूम मचा दी.
हाइलाइट्स
- विजय के कट्टर फैन उन्नीकन्नन ने उनसे मिलने का सपना पूरा किया.
- उन्नीकन्नन ने विजय से सेट पर मुलाकात की और उनकी कहानी वायरल हो गई.
- सोशल मीडिया पर उन्नीकन्नन की कहानी ने धूम मचा दी.
Actor Vijay Fan Meeting: अगर जुनून की कोई परिभाषा होती, तो शायद उन्नीकन्नन की कहानी उसमें फिट बैठती. विजय सर यानी एक्टर विजय के इस कट्टर फैन ने मिलने की जो जिद ठानी, वह आखिरकार पूरी हो ही गई.
विजय के लिए दीवानगी
उन्नीकन्नन मंगला डैम,एक्टर विजय के बहुत बड़े फैन हैं. उनसे मिलने की कोशिशें तो उन्होंने कई बार कीं, मगर हर बार कोई न कोई अड़चन आ जाती. कभी दरवाजे के बाहर घंटों इंतजार, कभी सोशल मीडिया पर गुहार, लेकिन बात बनती नजर नहीं आई. यहां तक की कि चेन्नई में विजय के घर के सामने घंटों बैठने के बाद उन्नीकन्नन वायरल हो गए थे.
फिर आया 1 जनवरी और इस बार उन्नीकन्नन ने ठान लिया कि अब तो विजय से मिलकर ही रहना है. पैदल ही निकल पड़े अपनी इस मिशन पर, हाथ में विजय सर की तस्वीर वाला पोस्टर और दिल में बस एक ही तमन्ना – अपने हीरो से मिलने की.
आखिरकार, सपना सच हुआ
यात्रा आसान नहीं थी, मगर जुनून के आगे मुश्किलें भी घुटने टेक देती हैं और हुआ भी यही. सेट पर विजय सर से मुलाकात हो ही गई. फोन ले जाना मुमकिन नहीं था, मगर सबूत के तौर पर तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं.
उन्नीकन्नन ने इंस्टाग्राम पर बताया,’विजय अन्ना ने मुझे सेट से कंधे पर हाथ रखकर कारवैन में ले जाकर कुछ समय बात की. उन्होंने पूछा – “उन्नीकन्ना, तुम ऐसे क्यों आए?” मैंने कहा – “अन्ना, मैंने कई बार कोशिश की.”‘
सुबह-सुबह डाला जाल और समुद्र ने दिया ‘जैकपॉट’! जब बाहर निकली ये मछली, कीमत सुनकर दंग रह गए सब!
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
बता दें कि उन्नीकन्नन की यह कहानी अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. पहले विजय के घर के बाहर बैठकर सुर्खियां बटोरीं, फिर उनके 50वें जन्मदिन पर पलक्कड़ शहर में प्लेकार्ड लेकर घूमे, और “मास्टर” फिल्म की रिलीज के दिन मिठाइयां बांटीं.
February 05, 2025, 11:17 IST