इस्राइल और हिजबुल्ला की जंग
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
इन दिनों इस्राइल और हिजबुल्ला की जंग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस्राइली सेना ने हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला को मार गिराया है। लेबनान में हिजबुल्ला के मुख्यालय में किए हवाई हमले में नसरल्ला की मौत हुई है। इस्राइली मीडिया का दावा है कि इसी हमले में नसरल्ला की बेटी की भी मौत हुई है।
पिछले साल 7 अक्टूबर को इस्राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से ही हिजबुल्ला ने सीमा पर इस्राइली सैन्य चौकियों पर हमला करना शुरू कर दिया। हिजबुल्ला हमास के समर्थन में लगभग एक साल से उत्तरी इस्राइल में हवाई हमले कर रहा है। जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने हिजबुल्ला के मुखिया समेत कई कमांडरों को ढेर कर दिया है।
आइये जानते हैं कि हिजबुल्ला क्या है? यह संगठन बना कैसे? इसकी शुरुआत किसने की? बाद में हिजबुल्ला का विस्तार कैसे हुआ? यह कितना ताकतवर है? इस्राइल से इसकी अदावत कितनी पुरानी है? संगठन के मुखिया की कैसे मौत हुई है? अब इसका आगे क्या होगा?